रायबरेली, जनवरी 19 -- गढ्ढों में तब्दील हो गया चिचौली संपर्क मार्ग रायबरेली। जगतपुर में लल्ली की चक्की संपर्क मार्ग से निकलने वाले चिचौली संपर्क मार्ग में जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। इस मार्ग को भी जल्द ही नई प्रक्रिया से बनाया जाएगा। इसका निर्माण ग्रामीण लगभग 10 साल पहले सड़क का निर्माण कराया गया था। गंगा एक्सप्रेसवे निर्माण के समय भारी वाहनों के निकलने से पूरी सड़क टूटकर गढ्ढों में तब्दील हो चुकी है। आरईडी के अधिशाषी अभियंता नूर आलम ने बताया कि वेस्ट प्लास्टिक से सड़कों को बनाए जाने के आदेश हुए हैं। इसको लेकर निर्माण में कमी आएगी। जिसके चलते नए सिरे से दरों को तय करने का कार्य कराया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...