शामली, जून 12 -- गढी हसनपुर में एक ग्रामीण अपने घर के आंगन में परिवार के संग सो रहा था,उसी दौरान रात्रि के समय में करीब दो बजे एक युवक घर में घुसा और घर में रखे दो मोबाइल, 3500 रूपयों की नगदी व एक चांदी की पाजेब को चोरी कर ले गया। सुबह होने पर घटना का पता लगा। पीडित ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो की मदद से आरोपी युवक की पहचान की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। चौसाना चौकी क्षैत्र में चोरी की घटनाओं का सिलसिला रूकने का नाम नही ले रहा है। क्षैत्र के गांव गढी हसनपुर मेंं दयराम सैनी पुत्र चमेंला का परिवार रात्रि के समय में अपने आंगन में सो रहा था। तभी गांव का एक युवक चितली उर्फ इस्तकार पुत्र नसीर घर में घूसा और घर में रखी 35 सौ रूपयों की नगदी ,दो में मोबाइल व चांदी की पाजेब को चोरी करके फरार हो गया। सुबह होने पर घर का सामान बिखरा देखकर चोरी क...