हापुड़, सितम्बर 14 -- क्षेत्र में शनिवार को नेशनल हाईवे पर हुए सडक़ हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। ट्रैक्टर, बाइक और ऑटो की आपस में भिड़ंत होने के कारण हादसा हुआ। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक और ऑटो के परखच्चे उड़ गए और दोनों सवार सडक़ पर गिरकर लहूलुहान हो गए। हादसे में मुरादाबाद टांडा निवासी अनवर, जो बाइक पर सवार था, गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं अमरोहा निवासी मुकुल चौधरी, जो ऑटो में सवार थे, भी गंभीर रूप से घायल हुए। राहगीरों ने तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को गढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने दोनों की हालत नाजुक देखते हुए मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। सूचना पर गढ़ कोतवाली पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और ट्रैक्टर व ऑटो को कब्जे में लिया। इंस्पे...