हापुड़, अगस्त 26 -- तहसील के आवासों की जर्जर हालत ने यहां तैनात लेखपालों और अन्य कर्मचारियों की परेशानियां बढ़ा दी हैं। करीब 45 वर्ष पूर्व बनाए गए इन आवासों की अब तक कोई बड़ी मरम्मत या जीर्णोद्धार नहीं हुआ, जिसके चलते यह पूरी तरह जर्जर हो चुके हैं। दीवारों पर जगह-जगह प्लास्टर टूटकर गिर रहा है, छतों से पानी टपकता है और बरसात के दिनों में हालात और बिगड़ जाते हैं। आवासों में रहने वाले कर्मचारी मजबूरी में इन्हीं कमरों में जीवन-यापन कर रहे हैं। उनका कहना है कि कई बार मरम्मत की मांग उठाई गई लेकिन अब तक अधिकारियों ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। इस कारण कर्मचारियों के साथ उनके परिवारजन भी असुरक्षित माहौल में रह रहे हैं। कुछ आवासों की स्थिति तो इतनी खराब है कि वहां दरारें चौड़ी हो चुकी हैं और कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। तहसील परिसर में आने वाले फरिय...