हापुड़, सितम्बर 17 -- गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने से खादर क्षेत्र के ग्रामीणों में चिंता बढ़ गई है। बुधवार को गढ़ तहसील क्षेत्र के गांव चकलठीरा में गंगा का जल स्तर बढ़ने के साथ कटान तेज हो गया है। नदी की धार खेतों की ओर बढ़ने से किसानों की फसलों पर संकट मंडराने लगा है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम श्रीराम यादव ने राजस्व टीम के साथ गांव पहुंचकर हालात का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रभावित स्थलों का जायजा लिया और ग्रामीणों से बातचीत की। ग्रामीणों ने बताया कि गंगा कटान से खेत सिकुड़ते जा रहे हैं और अगर जलस्तर यूं ही बढ़ता रहा तो कई घर भी खतरे में आ सकते हैं। एसडीएम ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है और ज़रूरत पड़ने पर प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जाएगा। उन्होंने राजस्व वि...