गुड़गांव, जून 9 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। गढ़ी हरसरू के शिवा इंक्लेव पार्ट तीन साढराणा में रविवार को स्थानीय लोगों ने मोबाइल टॉवर लगाने का जबरदस्त विरोध किया। विरोध करने वालों में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी शामिल रहे। लोगों का कहना है कि टॉवर का काम रात के अंधेरे में किया जाता है। विरोध करने पर लोगों को मारने पीटने की धमकी दी जाती है। इससे स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है और तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। लोगों ने बताया कि इसे लेकर गुरुग्राम कोर्ट में मामला भी दर्ज किया गया है। साथ ही हयातपुर पुलिस चौकी सेक्टर-93 और मानेसर नगर निगम कमिश्नर को भी शिकायत पत्र देकर एक मोबाइल टॉवर लगवाने के काम को रुकवाने की मांग की गई है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। शिवा इंक्लेव पार्ट-3 आरडब्ल्यूए के पूर्व अध्यक्ष राजू शर्मा ने बताया...