मुजफ्फर नगर, जनवरी 21 -- क्षेत्र के गांव गढ़ी बहादुरपुर में दोपहर के समय गांव में घोड़ा बग्गी लेकर गांव में फेरी करने गया था जब वह बुग्गी से घोड़े को निकाल कर पास के विद्युत खंभे में बांध दिया इसी बीच अचानक से खंभे में करंट आ गया और करंट की चपेट में आने से घोड़े की मौके पर ही मौत हो गई इस दौरान ग्रामीणों ने विद्युत विभाग कर्मियों को सूचना दी और लापरवाही का आरोप लगाते हुए घोड़ा बग्गी मालिक को मुआवजा देने की मांग की। मंगलवार को कस्बा निवासी लोकेश अपनी घोड़ा बग्गी से किसी समान की फेरी करने के लिए गांव गढ़ी बहादुरपुर आया था। समान बेचने के दौरान उसने गांव के एक विद्युत खंभे में अपने घोड़े को बांध दिया इसी बीच अचानक से विद्युत खंभे में करंट आ गया और घोड़ा करंट की चपेट में आगया इस दौरान ग्रामीणों ने शोर मचाया किंतु जब तक करंट से घोड़े ने दम तोड़...