गढ़वा, जनवरी 13 -- रंका, प्रतिनिधि। राजधानी रांची के धुर्वा स्थित मौसीबाड़ी से लापता हुए दो मासूम बच्चे अंश और अंशिका की तलाश में मंगलवार को रंका बाजार सहित गांव-गांव अभियान शुरू किया गया। डीएसपी रोहित रंजन सिंह, इंस्पेक्टर अभिजीत गौतम, थाना प्रभारी रवि केशरी ने गांव-गांव पोस्टर उनके संबंध में पोस्टर चिपकाकर बच्चों के संबंध में जानकारी देने की अपील की है। डीएसपी ने बताया कि अनुमंडल क्षेत्र के सभी थाना क्षेत्र में दीवारों पर पोस्टर लगाकर लोगों को जानकारी देते हुए उन्हें उनकी बरामदगी में सहयोग की अपील की जाएगी। उसी मकसद से सभी चौक-चोराहों और बाजारों में अंश और अंशिका को लेकर पोस्टर अभियान की शुरूआत की गई है। पोस्टर में अंश और अंशिका की तस्वीर के साथ सारी जानकारियां दी गई हैं। पोस्टर में अनुरोध किया गया है कि बच्चों के बारे में कुछ भी जानकारी...