गढ़वा, सितम्बर 24 -- गढ़वा। शहर के सोनपुरवा स्थित एलजी एकडमी में समाजसेवी ज्योति प्रकाश की पत्नी विभा प्रकाश ने प्रेसवार्ता का आयोजन किया। उस दौरान उन्होंने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र में व्यापक भ्रष्टाचार है। पिछले 10 वर्षों से नगर परिषद चुने हुए जनप्रतिनिधि लूटने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र से भ्रष्टाचार खत्म करना होगा। उन्होंने बताया कि भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए नगर परिषद क्षेत्र के लोगों के बीच आई हूं। जनता के साथ मिलकर भ्रष्टाचारी जन प्रतिनिधि को सबक सिखाया जाएगा। उन्होंने बताया कि नगर परिषद को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए सभी को समाज से ऊपर उठकर बिना भेदभाव के निष्पक्ष रूप से काम करना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...