श्रीनगर, सितम्बर 5 -- गढ़वाल विवि के शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ सोमवार से कार्यबहिष्कार पर रहेंगे। बीते दिनों विवि के एक एलडीसी कर्मचारी के साथ कथित तौर पर मारपीट की घटना के विरोध में कर्मचारी संगठन ने यह फैसला लिया है। इस संबंध में संगठन की ओर से गढ़वाल विश्वविद्यालय के कुलसचिव को भी पत्र जारी किया गया है। गौरतलब हो कि 3 सितंबर को एक छात्रा के टीसी, माइग्रेशन सर्टिफिकेट उपलब्ध कराने के मामले को लेकर गढ़वाल विवि के कर्मचारी बुद्धि बल्लभ चमोली व पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष गौरव मोहन नेगी के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि इस दौरान पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष द्वारा कर्मचारी के साथ अभद्रता व मारपीट की गई। शिक्षणेत्तर कर्मचारी परिषद के अध्यक्ष देवेंद्र फर्स्वाण ने कहा कि घटना के बाद उन्होंने कुलसचिव कार्यालय पहुंच कार्यवाही की मांग की गई है। साथ ही कर्मचारि...