श्रीनगर, सितम्बर 12 -- उच्च शिक्षा और चिकित्सा शिक्षा के बीच आपसी सहयोग को मजबूत करने की दिशा में गढ़वाल विश्वविद्यालय और राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर अब शोध और शैक्षणिक गतिविधियों में मिलकर काम करेंगे। इसके तहत विभिन्न विभागों के बीच एमओयू किए जाएंगे, जिससे क्षेत्र के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, शोध और नवाचार के बेहतर अवसर मिलेंगे। अहम पहल को लेकर मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने गढ़वाल विवि के कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश सिंह से भेंट कर चर्चा की। बैठक में दोनों संस्थानों के बीच सहयोग पर विस्तृत विचार-विमर्श हुआ। प्राचार्य डॉ. सयाना ने बताया कि मेडिकल शिक्षा को और अधिक समृद्ध करने के लिए विश्वविद्यालय के बायोमेट्रिक, केमेस्ट्री, योग, शारीरिक शिक्षा और फार्मास्युटिकल साइंसेज जैसे विभागों के साथ संयुक्त शोध एवं शैक्षणि...