हापुड़, जून 14 -- हापुड़ संवाददाता। गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने दो फर्जी पत्रकारों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक तमंचा, एक कारतूस, न्यूज चैनलों की फर्जी आईडी व प्रेस कार्ड, विजिटिंग, तमंचा, कारतूस कार्ड आदि बरामद किए हैं। आरोप है कि आरोपी होटल, अस्पताल, दुकानों और अन्य प्रतिष्ठानों के संचालक को खबर चलाने का डर दिखाकर रंगदारी वसूलते थे। पकड़े गए आरोपियों में से अंकित के खिलाफ मुजफ्फरनगर, शामली, मेरठ, बागपत व हापुड़ समेत विभिन्न जनपदों में हत्या, हत्या का प्रयास, लूट आदि मामलों के 20 आपराधिक मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एसपी ने गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को 15 हजार रुपये का नकद इनाम दिया है। एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि गांव बहादुरगढ़ निवासी भूपेंद्र सागर का थाना गढ़मुक्तेश्वर...