हरिद्वार, सितम्बर 18 -- हरिद्वार। रानीपुर क्षेत्र के गढ़मीरपुर गांव से 14 वर्षीय किशोर लापता हो गया। परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। शक के आधार पर परिजनों ने गांव में आने-जाने वाले एक बाबा पर भी आरोप लगाए हैं। पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गढ़मीरपुर निवासी गुफरान ने कोतवाली रानीपुर में तहरीर दी कि उनका 14 वर्षीय बेटा मंगलवार सुबह करीब 11 बजे घर से निकला था और वापस नहीं लौटा। परिजनों ने रिश्तेदारों व परिचितों के यहां तलाश की लेकिन वह नहीं मिला। परिजनों का कहना है कि गांव में अक्सर घूमने वाले एक बाबा के पास अरमान जाता था। जब बाबा से पूछताछ की गई तो उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इस पर परिजनों ने उन पर शक जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...