बदायूं, दिसम्बर 19 -- मूसाझाग। बदायूं- दातागंज मार्ग पर कई स्थानों पर गहरे-गहरे गड्ढे हो गये हैं, जिसकी वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस रोड से लखनऊ, शाहजहांपुर के लिए ट्रैफिक निकलता है, वहीं इन दिनों इसी मार्ग से रूपापुर चीनी मिल के लिए गन्ना जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग का चौड़ीकरण कार्य जब तक शुरू नहीं हो रहा है तब तक गड्ढों की पैच मरम्मत करा दी जाये। जिससे समस्या न हो। भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष केपीएस राठौर ने कहा कि जल्द गड्ढे दूर नहीं कराये तो यूनियन धरना देगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...