कुशीनगर, दिसम्बर 12 -- कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया ब्लॉक क्षेत्र के गुलहरिया रेगुलेटर से कोटवा कला संपर्क मार्ग जगह-जगह क्षतिग्रस्त होने से राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यह संपर्क मार्ग गुलहरिया रेगुलेटर से ब्लॉक, स्वास्थ्य केंद्र, विद्युत उपकेंद्र व कोटवा घुघुली मार्ग को जोड़ता है, जिससे प्रतिदिन दर्जनों गांव के हजारों राहगीरों का आना जाना रहता है। गांवों में व चंवर के पास सड़क जगह-जगह क्षतिग्रस्त होने से राहगीर परेसाान होते है। वहीं दुर्घटना का भय भी बना रहता है। स्थानीय ग्रामीण धर्मेंद्र, राकेश, जोखन, मोहम्मद आरिफ, आनंद, प्रकाश, हुसैन आदि का कहना है कि आए दिन इस मार्ग के इन गड्ढो में गिर का राहगीर चोटिल होते है। यदी समय से मरम्मत कार्य नहीं हुआ तो बड़ी दुर्घटना हो सकती है। इस संपर्क मार्ग के किनारे कुछ गांवों के लोगों ने खर-...