लखीसराय, जुलाई 8 -- बड़हिया, एक संवाददाता। प्रखंड के गिरधरपुर पंचायत स्थित मनोहरपुर से गिरधरपुर के बीच करीब दो किलोमीटर लंबी सड़क इन दिनों गड्ढे, कीचड़ और पानी में तब्दील हो चुकी है। हाल यह है कि सड़क की स्थिति इतनी बदहाल है कि यह पहचान में ही नहीं आती। हल्की बारिश में ही सड़क दलदल बन जाती है। जिससे आवागमन बाधित हो रहा है और रोजाना दुर्घटनाएं हो रही है। ज्ञात हो कि यह मार्ग एनएच 80 के प्रतापपुर से एजनीघाट तक जाने वाली मुख्य सड़क का हिस्सा है। जो वर्षों से मरम्मत का बाट जोह रहा है। गर्मियों में जहां यह सड़क धूल और उबड़-खाबड़ गड्ढों से परेशान करती है। तो वहीं बारिश में यह कीचड़ और जल-जमाव का कारण बन जाता है। स्थानीय निवासी रामप्रसाद कुमार ने बताया कि मनोहरपुर से गिरधरपुर की दूरी महज दो किलोमीटर है। लेकिन इस मार्ग की दुर्दशा के कारण ग्रामीणो...