महाराजगंज, जनवरी 21 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सिन्दुरिया थाना क्षेत्र के चिउटहां-अगया के सिवान स्थित नहर के पास बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक गड्ढे से दबी हुई बाइक बरामद की गई। बाइक मिलने की सूचना जंगल में आग की तरह क्षेत्र में फैल गई, जिसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। सिन्दुरिया पुलिस को सूचना मिली कि चिउटहां-अगया सिवान की नहर के पास दो स्थानों पर गड्ढे खोदकर किसी व्यक्ति और बाइक को छिपाया गया है। सूचना पर एसओ राजकुमार सिंह व चिउटहां चौकी प्रभारी सारिका सिंह मौके पर पहुंचे। मामले की गंभीरता को देखते हुए तहसीलदार निचलौल अमित सिंह को भी अवगत कराया गया, जो तत्काल मौके पर पहुंच गए। तहसीलदार की उपस्थिति में जेसीबी मशीन की सहायता से दोनों संदिग्ध स्थानों की खुदाई कराई गई। खुदाई के दौरान एक गड्ढे से कुछ भी नहीं मिला, ...