बदायूं, अगस्त 16 -- गड्ढा बचाने के प्रयास में ई-रिक्शा पलटने से चालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। ई-रिक्शा चालक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मामला उसहैत थाना क्षेत्र के उसहैत पुलिस चौकी के पास का है। थाना क्षेत्र के नया नगला गांव के रहने वाले सुरेंद्र 45 वर्ष पुत्र सोहनपाल गुरुवार शाम के समय ई-रिक्शा लेकर अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान उसहैत पुलिस चौकी के पास गड्ढा बचाने के प्रयास में ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें दबकर सुरेंद्र की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सुरेंद्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पड़ताल शुरू कर दी। पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे सुरेंद्र के परिवार के लोगों ने बताया कि सुरेंद्र के तीन बेटे और चार बेटियां हैं, जिनमें दो बेटों की शादी हो चुकी है। परिवा...