समस्तीपुर, सितम्बर 14 -- बिथान। लरझा घाट थाना क्षेत्र के तेतराही गांव के सड़क के बगल के गड्ढे के पानी में डूबने से 12 वर्षीय लड़के की मौत।मृतक लड़के की पहचान तेतराही गांव निवासी विजय राम के लगभग 12 वर्षीय पुत्र गुलसन कुमार के रूप में की गई। बताया जाता है कि मृतक अपने दोस्तों के साथ शाम को शौच के लिए निकला था।शौच के बाद में सड़क के नीचे गड्ढे के पानी में धोने गया पाव फिसल जाने से गहरा पानी में चले जाने से घटना स्थल पर मौत हो गया।लरझा घाट थानाध्यक्ष राज किशोर पंडित ने बताया कि पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...