छपरा, जनवरी 22 -- गड़खा, एक संवाददाता। छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर गड़खा थाना क्षेत्र के फुर्सतपुर चौक के पास गुरुवार को बस व बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में अमनौर निवासी शकील अंसारी, मुस्कान प्रवीण और नगरा की कैमुनिशा शामिल हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस को इस हादसे की जानकारी दी। गड़खा पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंच सभी घायलों को इलाज के लिए गड़खा सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मोटरसाइकिल पर सवार तीनों लोग छपरा की ओर जा रहे थे, जबकि बस छपरा से गड़खा की ओर आ रही थी। फुर्सतपुर चौक के पास दोनों वाहनों की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इत...