मिर्जापुर, अक्टूबर 13 -- जमालपुर(मिर्जापुर)। अवर अभियंता बन्धी खण्ड वाराणसी के सहायक अभियंता सुजीत पाल की टीम ने सोमवार को क्षेत्र में पहुंच कर गड़ई नदी का सर्वे शुरूकर दिया। किसानों ने विधायक चुनार और प्रदेश के जलशक्ति मंत्री की सराहना करते हुए खुशी जाहिर की है। क्षेत्र के दर्जनों गांव के बाढ़ से पीड़ित किसानो ने मंडल अध्यक्ष धीरज सिंह के नेतृत्व में छः दिसंबर को लखनऊ पहुंचकर जलशक्ति मंत्री से मिलकर क्षेत्र में बाढ़ से हुए नुकसान के बारे में बताया। किसानों ने जलशक्ति मंत्री को बताया कि गड़ई नदी का तटबंध टूटने से क्षेत्र के लगभग तीन दर्जन से अधिक गांवों की धान की फसल जलमग्न होकर बर्बाद हो गयी है। किसानों और क्षेत्रीय विधायक अनुराग सिंह के आग्रह पर जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने गड़ई नदी को खोदवां कर तटबंध मजबूत कराने का फैसला किया है...