हजारीबाग, जून 14 -- बरही प्रतिनिधि। दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित 12वीं राष्ट्रीय गतका चैंपियनशिप में बालिका श्रेणी में नेहा टोप्पो ने कांस्य पदक जीता है। गटका के राष्ट्रीय चैंपियनशिप में श्रीदास इंटरनेशनल स्कूल के तीन छात्र-छात्राएं झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए 14 विभिन्न श्रेणियों में भाग ले रहे हैं। राजा और नेहा ने कांस्य पदक जीतकर विद्यालय और झारखंड का नाम रोशन किया है। विद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि श्रीदास इंटरनेशनल स्कूल न केवल शैक्षणिक ज्ञान बल्कि छात्र छात्राओं के सर्वांगीण विकास में विश्वास रखते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...