बहराइच, सितम्बर 5 -- रुपईडीहा। आदर्श नगर पंचायत रुपईडीहा के वार्ड आजाद नगर स्थित श्री गणेश सेवा समिति के महा आरती में गुरुवार की रात 9 बजे सैकड़ों भक्त शामिल हुए। इस अवसर पर नेपालगंज स्थित वागेश्वरी मंदिर के पुजारी भी सदलबल गजानन के दरबार में आरती करते देखे गए। भक्तों ने सामूहिक रूप से गणपति, भगवान शंकर, श्री महा लक्ष्मी व हनुमान जी सहित आदि देवताओं की आरती 111 कन्याओं ने की। ऋषभ कौशल,योगेन्द्र शर्मा, शैलेष जायसवाल, सभासद राजकुमार कसौंधन, रिंकू अवस्थी, आदर्श नगर पंचायत रुपईडीहा के चेयरमैन डॉ उमाशंकर वैश्य, ईओ राम बदन यादव, रुपईडीहा प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह रावत, आचार्य दयाशंकर शुक्ल आदि मौजूद रहे। महाआरती का संचालन भजन गायक रिंकू अवस्थी, अविराज सैनी, बलराम मिश्र ने की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...