धनबाद, जनवरी 20 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। अंगारपथरा ओपी क्षेत्र के गजलीटांड़ में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इसमें एक पक्ष का कुंज सिंह नामक युवक घायल हो गया। कुंज सिंह ने बताया कि रात्रि भोजन कर वह सड़क पर घूम रहा था, तभी तेज रफ्तार से बाइक चलाते दो युवक पार कर गए। उन्हें टोकने पर वे उलझ गए और गाली-ग्लौज करते हुए मारपीट करने लगे। जब वह भाग कर घर आए, तब एक दर्जन लोग लाठी डंडा लेकर पहुंचे और घर पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। ओपी प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि घायल को इलाज के लिए भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...