अमरोहा, जून 14 -- बदायूं-बिजनौर स्टेट हाईवे पर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में ट्रांसपोर्ट के मुंशी की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। जानकारी पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। जानकारी के अनुसार बछरायूं के मोहल्ला चौधरियान निवासी 30 वर्षीय शमी उर्फ इमरान पुत्र हनीफ गढ़मुक्तेश्वर में एक ट्रांसपोर्ट पर मुंशी था। शुक्रवार देर शाम वह बाइक से रात्रि ड्यूटी के लिए गढ़मुक्तेश्वर जा रहा था। इसी बीच बिजनौर-बदायूं स्टेट हाईवे पर गांव अहरौला तेजवन के पास उसकी बाइक की सामने से आ रही दूसरी बाइक से टक्कर हो गई। हादसे में इमरान की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरी बाइक पर सवार युवक भी घायल हो गया। सूचना पर पुलिस व मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने व तह...