अमरोहा, सितम्बर 21 -- शहर के चौपला पर शनिवार देर शाम करीब साढ़े छह बजे भीषण जाम लग गया। सैकड़ों वाहन जाम में फंस गए। करीब दो घंटे तक जाम लगा रहा। जाम खुलवाने में पुलिस का पसीना छूट गया। शनिवार की देर शाम चौपला पर अचानक से भीषण जाम लग गया। बताया जा रहा है कि शहर का भानपुर फाटक मरम्मत कार्य के चलते बीते कई दिन से बंद पड़ा है। जिसके चलते चौपला पर वाहनों की दबाव बढ़ गया है। ऐसे में शनिवार की देर शाम वाहनों की संख्या बढ़ी तो चौपला पर जाम के हालात बन गए। कुछ ही देर में दिल्ली व मुरादाबाद की दिशा में जाने वाले सर्विस मार्गों पर सैकड़ों की संख्या में वाहन फंस गए। पुलिस कर्मी दौड़े तथा जाम खुलवाने की कोशिश की लेकिन जाम भीषण होने की वजह से जाम नहीं खुल पाया। पुलिस के पसीने छूट गए। दो घंटों के प्रयासों के बाद पुलिस ने किसी तरह जा खुलवाया। प्रभारी नि...