अमरोहा, सितम्बर 19 -- गजरौला, संवाददाता। शहर में रेलवे स्टेशन पर पेयजलापूर्ति व्यवस्था धड़ाम है। बीते दो दिन से पेयजलापूर्ति नहीं हुई है। भीषण गर्मी में यात्री प्यासे इधर-उधर भटक रहे हैं। रेलवे स्टेशन पर रोजाना सैकड़ों यात्रियों का आवागमन रहता है। बावजूद इसके व्यवस्था चरमरा रही है। गजरौला रेलवे स्टेशन का अमृत भारत योजना के तहत सौंदर्यीकरण हो रहा है। रेलवे स्टेशन का पुराना भवन टूट गया है। इस वक्त यात्रियों के बैठने तक की जगह नहीं बची है। यात्री बारिश में खुले आसमान के नीचे खड़े होकर ट्रेनों का इंतजार करते हैं। बीते दो दिन से रेलवे स्टेशन पर पेयजलापूर्ति व्यवस्था ठप पड़ी है। टंकियों में एक बूंद पानी तक नहीं आया। ऐसे में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। प्यास बुझाने के लिए यात्री स्टेशन पर इधर-उधर भटकते नजर आए। रेलवे स्टेशन पर रोजाना...