घाटशिला, अगस्त 27 -- गालूडीह। एमजीएम थाना क्षेत्र के बेलाजुडी में हर साल गजराज की समाधि स्थल पर गणेश पूजा का भव्य आयोजन किया जाता है । 4 पंचायत के ग्रामीण पुजा में भाग लेते हैं।बता दें कि वर्ष 2021 में महावत के द्बारा हाथी लेकर गांव गांव घुमाकर रोजगार करता था।इसी क्रम में हाथी बीमार हो गया और रसराज सिंह के जमीन में ही मौत हो गया इसके बाद रसराज सहित ग्रामीणों ने हाथी को उसी स्थान पर दफ़न कर दिया।तब से हर साल गजराज की समाधि स्थल पर गणेश पूजा का आयोजन किया जाता है।आदिम भुमिज मुंडा, कल्याण समिति के द्बारा भव्य गणेश पुजा के साथ ही साथ तीन दिन के सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित मेला कि आयोजन किया जाता है। जिसमें मनोरमा, बाउल संगीत सहित बुगी बुगी कार्यक्रम और मेला का आयोजन किया जाता है।बुधवार को पुजा से पहले महिलाओं के द्बारा क्लश यात्रा निकाली गई जो ...