नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- मिडरेंज सेगमेंट में धाकड़ बैटरी वाला फोन खरीदना चाहते हैं तो ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर पूरी 7300mAh क्षमता वाली बैटरी के साथ iQOO Z10 5G सस्ते में खरीदा जा सकता है। यह फोन 20 हजार रुपये से भी कम में आपका हो सकता है और इसपर खास डिस्काउंट का फायदा दिया जा रहा है। आइए आपको इस डील के बारे में विस्तार से बताते हैं। खास बात यह है कि सबसे बड़ी बैटरी iQOO Z10 5G में मिलने के बावजूद यह बेहद स्लिम फॉर्म फैक्टर के साथ आता है। इस फोन की मोटाई केवल 0.78cm है और इसकी बड़ी बैटरी को 90W फ्लैशचार्ज का सपोर्ट भी दिया गया है। इस तरह इसे चार्ज होने में भी ज्यादा वक्त नहीं लगता और फोन फटाफट चार्ज हो सकता है। इस फोन में मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी भी मिलती है और इसमें खास AI फीचर्स दिए गए हैं। यह भी पढ़ें- Samsung फोन से बनेगी...