नई दिल्ली, दिसम्बर 23 -- मोटोरोला के फैन्स के लि बड़ी खुशखबरी है। पिछले साल अगस्त में लॉन्च हुआ कंपनी की एज सीरीज का वॉटरप्रूफ फोन - Motorola Edge 50 लॉन्च प्राइस से 5510 रुपये सस्ता हो गया है। लॉन्च के समय 8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 27999 रुपये थी। अब यह फोन अमेजन इंडिया पर 22489 रुपये का मिल रहा है। फोन पर 31 दिसंबर तक 750 रुपये का बैंक डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। यह फोन 1124 रुपये तक के कैशबैक के साथ भी आपका हो सकता है। एक्सचेंज ऑफर में यह फोन और सस्ता हो सकता है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला अडिशनल डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। कंपनी इस फोन में IP68 वॉटरप्रूफ रेटिंग और 32 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा के साथ कई शानदार फीचर दे रही है। आ...