कौशाम्बी, जनवरी 14 -- मंझनपुर, संवाददाता जेठ ने एक महिला का मकान अभिलेखों में फर्जीवाड़ा करते हुए दूसरों को बेच दिया। पीड़िता मकान खाली कराने गई तो गाली-गलौज करते हुए उसकी पिटाई की गई। मामले में अदालत के आदेश पर छह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कायम कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सरायअकिल थाना क्षेत्र के म्योहरिया गांव की कुसुम देवी पत्नी मुन्नू लाल ने बताया कि उसकी सास केशपति को उनके बिदांव गांव स्थित मायके में वरासतन प्रापर्टी मिली थी। पीड़िता के मुताबिक उसके और जेठ शीतला प्रसाद के बीच तय हुआ था कि उस जायदाद का उपयोग छह-छह साल करेंगे। जेठ ने छह साल जायदाद का उपयोग कर लिया। इसके बाद पीड़िता जायदाद का उपयोग करने पहुंची तो पता चला कि बिदांव के ही रहने वाले सगे भाई सुनील व दुर्गा ने मकान में कब्जा कर रखा है। इस बाबत पूछने पर आरोपी भाइयों ने पीड...