नई दिल्ली, अगस्त 11 -- ओप्पो ने भारत में अपने नए Earbuds Enco OPPO Buds 3 Pro को लॉन्च कर दिया है। ये बड्स लंबी बैटरी लाइफ, कम गेमिंग लैग, और धूल-मिट्टी या थोड़ी बारिश में भी सुरक्षा प्रदान करते हैं। ये Earbuds सिर्फ म्यूजिक सुनने तक सीमित नहीं हैं Caller होना हो, Zoom मीटिंग हो, या गेमिंग में अच्छा काम करेंगे। साथ ही, एअरबैड्स के टच कंट्रोल और AI Assistant सपोर्ट इसे और स्मार्ट बनाते हैं। जानिए OPPO Enco Buds 3 Pro की कीमत और फीचर्स: OPPO Enco Buds 3 Pro की कीमत और कलर वैरिएंट ओप्पो एन्को बड्स 3 प्रो की कीमत 1,799 रुपये है। बड्स 3 प्रो 27 अगस्त 2025 से विशेष रूप से फ्लिपकार्ट और ओप्पो इंडिया ई-स्टोर पर काले और सफेद रंगों में उपलब्ध होंगे। यह भी पढ़ें- धमाका! लॉन्च प्राइस से 24,000 रुपये तक सस्ते हुए Sony के 65, 55, 43 इंच Smart TV OPPO E...