नई दिल्ली, नवम्बर 2 -- भारत के कार बाजार में हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) ने अक्टूबर 2025 को धमाकेदार अंदाज में खत्म किया है। कंपनी ने कुल 69,894 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की, जिसमें से 53,792 गाड़ियां भारत में बिकीं और 16,102 यूनिट्स विदेश भेजी गईं, यानी एक ही महीने में हुंडई (Hyundai) ने लगभग 70,000 गाड़ियों की बिक्री की है, जो कि कंपनी के लिए एक बड़ा माइलस्टोन है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति के स्टॉक में खड़ी रह गई ये कार, अक्टूबर में एक भी ग्राहक नहीं मिलाफेस्टिव सीजन में GST 2.0 ने दिया बूस्ट दशहरा, धनतेरस और दिवाली जैसे त्योहारों के दौरान ग्राहकों की जबरदस्त डिमांड देखने को मिली। इसके साथ ही GST 2.0 सुधारों के बाद बाजार में बना पॉजिटिव माहौल भी हुंडई (Hyundai) की ग्रोथ में बड़ा कारण रहा। कं...