नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- टेक कंपनी Apple हमेशा अपनी यूनीक प्रोडक्ट्स और महंगे एक्सेसरीज को लेकर चर्चा में रहता है। अब कंपनी ने कुछ ऐसा लॉन्च किया है जो लोगों को हैरान कर रहा है। यह एक खास मोजे जैसा कवर है, जिसमें आप अपना iPhone रखकर आसानी से कैरी कर सकते हैं। देखने में यह बिल्कुल सादे ऊन के मोजे जैसा है लेकिन इसकी कीमत जानकर कोई भी सोच में पड़ जाएगा। नया प्रोडक्ट Apple के एक्सेसरी लाइनअप का हिस्सा है, जिसे प्रीमियम क्वॉलिटी मटेरियल से बनाया गया है। कवर को मुलायम फैब्रिक से तैयार किया गया है, जिससे फोन को स्क्रैच या डैमेज से बचाया जा सके। हालांकि इसका डिजाइन बेहद सिंपल है। इसमें कोई लोगो या पैटर्न नहीं है, बस एक सादा 'Apple-style minimalism' देखने को मिलता है लेकिन इसका प्राइस वही पुरानी Apple पॉलिसी पर आधारित है। यानी सिंपल चीज, एक्स्ट्रा ...