नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- अगर आपको लगता है कि कम कीमत पर दमदार लैपटॉप नहीं खरीदा जा सकता तो आप गलत हैं। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर Lenovo जैसे भरोसेमंद ब्रैंड का डिवाइस 10 हजार रुपये से कम में खरीदा जा सकता है। जी हां! किसी एंट्री-लेवल स्मार्टफोन जितनी कीमत पर फुल-फ्लेज्ड क्रोमबुक लैपटॉप घर आ सकता है। आइए आपको इस डील के बारे में बताते हैं। लेनोवो की ओर से अफॉर्डेबल प्राइस पॉइंट पर Lenovo 100e Chromebook ऑफर की जा रही है। इसमें बड़े डिस्प्ले के अलावा कॉम्पैक्ट कीबोर्ड मिलता है और ढेरों फीचर्स दिए गए हैं। इसमें ChromeOS के साथ Google Gemini AI का सपोर्ट मिलता है। इसमें बिल्ट-इन वायरस प्रोटेक्शन मिलता है और 10 सेकेंड से कम का बूट-अप टाइम मिलता है। साथ ही यह 10 घंटे की बैटरी ऑफर करता है। यह भी पढ़ें- दिवाली धमाका! इस कंपनी ने सस्ते क...