नई दिल्ली, जुलाई 8 -- जियो और एयरटेल के बीच कड़ी टक्कर चलती है। दोनों कंपनियां यूजर्स को लुभाने के लिए एक से बढ़ कर एक प्लान और ऑफर दे रही है। दोनों कंपनियों के पास कुछ ऐसे प्लान भी हैं, जिनकी कीमत में मामूली फर्क, लेकिन बेनिफिट्स में बड़ा अंतर होता है। जियो का 1799 रुपये और एयरटेल का 1798 रुपये वाला प्लान इन्हीं में से एक है। दोनों प्लान में मात्र एक रुपये का फर्क है, लेकिन जियो अपने एक रुपये महंगे प्लान में 90 दिन के लिए जियो हॉटस्टार फ्री दे रहा है। साथ ही यह प्लान पूरी वैलिडिटी के दौरान टोटल 252जीबी डेटा ऑफर करता है। आइए डीटेल में जानते हैं इन दोनों प्लान के बारे में।एयरटेल का 1798 रुपये वाला प्लान एयरटेल का यह प्लान 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में आपको इंटरनेट यूज करने के लिए हर दिन 3जीबी डेटा मिलेगा। इस हिसाब से प्लान...