नई दिल्ली, जुलाई 29 -- अगर आप एक सस्ती और फैमिली फ्रेंडली 7-सीटर MPV ढूंढ़ रहे हैं, तो नई 2025 रेनो ट्राइबर फेसलिफ्ट (2025 Renault Triber Facelift) आपके लिए एक शानदार ऑप्शन बन सकती है। जी हां, क्योंकि 6.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुई ये कार न केवल सस्ती है, बल्कि इसमें कुछ ऐसे सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स भी दिए गए हैं, जो महंगी मारुति अर्टिगा (Maruti Ertiga) में भी नहीं मिलते हैं, तो चलिए 7 ऐसे फीचर्स जानते हैं, जो 2025 ट्राइबर (Triber) को अर्टिगा (Ertiga) से ज्यादा स्मार्ट और वेल-पैकेज्ड बनाते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति ने एक झटके में इन 6 कारों को कर दिया सस्ता, Rs.2 लाख तक मिल रहा फायदा1-LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स नई ट्राइबर (Triber) अब शानदार LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स के साथ मिलती है, जो रात में विजिबिलिटी को बेहतर बनात...