संवाददाता, अगस्त 26 -- उत्तर प्रदेश के औरैया की बिधूना तहसील में मंगलवार को गजब नजारा देखने को मिला। यहां एक बंदर ने बाइक में रखे 80 हजार रुपए निकाल लिए और पेड़ पर चढ़ गया। बंदर पेड़ पर बैठकर नोटों की बारिश करने लगा। वहीं नीचे मौजूद लोगों ने नोट बटोरना शुरू कर दिया। जिस शख्स की मोपेड से बंदर ने रुपए निकाले थे उन्हें अंतत:52 हजार रुपए ही मिले। बाकी के नोट या तो बंदर ने फाड़ दिए या फिर किसी और ने बटोर लिए। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। औरैया की बिधूना तहसील परिसर में सोमवार की दोपहर बंदर जैसे ही बाइक की डिग्गी से रुपयों से भरा झोला निकाल कर पेड़ पर चढ़ा और नोटों की बारिश करने लगा, वहां भारी भीड़ जमा हो गई। इस अफरातफरी में रुपयों का असली मालिक अपने रुपए वापस पाने के लिए परेशान रहा लेकिन उसे 52 हजार रुपये ही वापस मिल सके। ...