नई दिल्ली, अक्टूबर 5 -- पश्चिमी दिल्ली के नागंलोई इलाके से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी की डांट से बचने के लिए मोबाइल फोन चोरी होने की झूठी कहानी रच डाली। इतना ही नहीं उसने पुलिस में शिकायक भी की। लेकिन पुलिस ने जब मामले की छानबीन की तो कहानी कुछ और ही निकली। मामला 31 अगस्त का है। पुलिस को सूचना मिली थी कि नांगलोई स्थित अग्रवाल टेंट हाउस के पास मोबाइल फोन छीन लिया गया है। पुलिस मौके पर पहुंची तो 36 साल के अशोक कौशिक ने कहा, लगभग रात 8 बजे जब वे अपनी स्कूटी से किराना लेने जा रहे थे, तभी एक अज्ञात युवक ने उनका टेक्नो (नीला रंग) मोबाइल फोन छीन लिया और काले रंग की हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर अपने साथी के साथ फरार हो गया। उस समय अशोक कौशिक नशे की हालत में था। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच श...