रतलाम, जून 27 -- आम आदमी तो छोड़िए साहब, यहां तो मुख्यमंत्री को भी नहीं छोड़ा गया। मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव के काफिले की 19 गाड़ियों में पानी मिला डीजल भरने की खबर सामने आई है। यह बात तब सामने आई जब रीजनल इंडस्ट्री, स्किल एंड एम्प्लॉयमेंट कॉन्क्लेव (राइज) में शामिल होने जा रहे मुख्यमंत्री के काफिले में शामिल 19 कारें अचानक से चलना बंद हो गईं। एक साथ इतनी बड़ी मात्रा में गाड़ियों में आई कमी के चलते सब हैरान हो गए। गाड़ियों को चेक किया गया, तो मालुम चला कि इनमें पानी मिला डीजल भर दिया गया है। इसके बाद प्रशासन की तरफ से तुरंत एक्शन लेते हुए पंप को सील कर दिया गया। इस मामले में रतलाम शहर के डोसीगांव स्थित भारत पेट्रोलियम के शक्ति फ्यूल्स ट्रोल पंप का नाम सामने आया है। जानकारी के मुताबिक सीएम काफिले की करीब 19 कारों में यहां से गुरुवार रा...