नई दिल्ली, अगस्त 9 -- ऑनर मार्केट में अपना नया फ्लिप फोन लाने की तैयारी कर रहा है। कंपनी के इस लेटेस्ट फ्लिप फोन का नाम Honor Magic V Flip 2 या Honor Magic V2 Flip हो सकता है। यह फोन इसी महीने चीन में लॉन्च हो सकता है। कंपनी की तरफ से इस फोन के नाम और इसकी लॉन्च डेट के बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। इसी बीच टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने इस अपकमिंग फोन के आउटर डिस्प्ले के बारे में डीटेल्स को शेयर करके यूजर्स की एक्साइटमेंट को काफी बढ़ा दिया है। लीक के अनुसार ऑनर का यह फोन फुल साइज कवर डिस्प्ले के साथ आएगा। यह एक LTPO पैनल होगा और इसमें कंपनी हाई-रिफ्रेश रेट, हाई रेजॉलूशन और ज्यादा ब्राइटनेस ऑफर करेगी। फोन का कवर डिस्प्ले ऐक्टिव एरिया में पंच-होल कैमरा कटआउट देगा। इससे फोन में यूजर्स को ऑल्वेज ऑन डिस्प्ले क्लॉक के साथ लाइव इन्फर...