नई दिल्ली, अक्टूबर 22 -- Excitel Free Internet: घर में इंटरनेट, टीवी और OTT सबएक-साथ चाहिए, मगर खर्च भी कम हो अगर आप ऐसा सोच रहे हैं तो Excitel का नया ऑफर आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है। Excitel ने हाल ही में घोषणा की है कि उनका 200Mbps स्पीड वाला ब्रॉडबैंड प्लान अब 3 महीने के लिए खरीदने पर 1 महीने की फ्री वैलिडिटी के साथ आ रहा है। एक्साइटेल सुपर डील ऑफर के तहत यह शानदार ऑफर दिया जा रहा है। चलिए आपको डिटेल में बताते हैं एक्साइटेल की इस सुपर डील के बारे में: Excitel की सुपर डील प्लान की कीमत Excitel का नया "Super Deal Offer" आपके लिए एकदम परफेक्ट है। जिसमें सिर्फ Rs.530 प्रति माह खर्च करने पर आपको हाई-स्पीड इंटरनेट, 350 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल्स, और 15 प्रीमियम OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस एक साथ मिलता है। इतना ही नहीं, अगर आप तीन महीने का...