नई दिल्ली, दिसम्बर 27 -- नए साल यानी 2026 की शुरुआत कई अद्भूत योग के साथ हो रहा है। ऐसा ही एक राजयोग जनवरी के शुरुआत में बन रहा है, जो मां लक्ष्मी से जुड़ा है। इस राजयोग से कई राशियों को धन लाभ, करियर में तरक्की और पारिवारिक सुख प्राप्त होगा। पंचांग के मुताबिक 2 जनवरी 2026, शुक्रवार को चंद्रमा और देवगुरु बृहस्पति की विशेष युति से गजकेसरी योग का निर्माण होगा। गजकेसरी योग का महत्वज्योतिषियों के मुताबिक 2 जनवरी के दिन दोपहर के समय चंद्रमा मिथुन राशि में गोचर करेगा, जहां गुरु पहले से विराजमान हैं। ऐसे में मिथुन राशि में चंद्रमा और गुरु दोनों ग्रहों की युति से गजकेसरी योग बनेगा। गजकेसरी योग को श्रेष्ठ राजयोगों में स्थान दिया गया है। गुरु को ज्ञान, धर्म, नीति, भाग्य, धन और विस्तार का कारक माना गया है, जबकि चंद्रमा मन, भावनाओं और मानसिक संतुलन क...