मेरठ, जून 6 -- मेरठ। ज्येष्ठ दशहरा के अवसर पर गुरुवार को गगोलतीर्थ स्थित एतिहासिक पवित्र सरोवर में हजारों श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाकर पुण्य लाभ कमाया और पूजा अर्चना के बाद अपने पूर्वजों के समक्ष दीप जलाए और प्रसाद का वितरण किया। गगोलतीर्थ पर मेले का आयोजन भी किया गया। ज्येष्ठ दशहरा के अवसर पर गगोलतीर्थ पर बुधवार सांय से ही श्रद्धालुओं के आने का तांता लग गया था। दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, हरियाणा सहित दूरदराज से हजारों की संख्या में श्रद्धालु गुरुवार को गगोलतीर्थ पहुंचे और सवेरे चार बजे से ही पवित्र सरोवर में डुबकी लगाकर पुण्य लाभ लिया। स्नान के बाद सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा अर्चना की और पूर्वजों के समक्ष दीप जलाए और प्रसाद का वितरण किया। बच्चों ने मेले में झूलों का आनंद लिया। खिलौनों की भी खरीदारी की। एएसपी व थाना पुलिस पूरे मेले की सुरक्षा...