हल्द्वानी, जनवरी 14 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। खेल महाकुंभ के तहत गौलापार अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में बुधवार को अंडर-14 सांसद स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। विभिन्न प्रतियोगिताओं में युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। 600 मीटर दौड़ में किच्छा के पीयूष अधिकारी प्रथम, खटीमा के देवेंद्र सिंह द्वितीय और रुद्रपुर के सक्षम तृतीय रहे। 60 मीटर दौड़ में लालकुआं के हर्ष आर्य पहले, सितारगंज के पवन जोशी दूसरे और जसपुर के गगनदीप तीसरे स्थान पर रहे। गोला फेंक में लालकुआं के देवेश भट्ट ने प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि लालकुआं के शौर्य बिष्ट द्वितीय और गदरपुर के डिक्कू तृतीय रहे। लंबी कूद में जसपुर के गगनदीप ने सबसे लंबी कूद लगाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया, सितारगंज के मानव मंडल द्वितीय और किच्छा के जतिन सिंह तृतीय रहे। ऊंची कूद में सिता...