पलामू, जनवरी 27 -- सतबरवा, प्रतिनिधि। पलामू जिले के सतबरवा के पोंची गांव की करीब 52 वर्षीय बुजुर्ग महिला सहोदरी देवी की मौत 26 जनवरी दिन सोमवार के सुबह में हार्टअटैक से हो गई। गंभीर रूप से जली महिला को 13 दिसंबर 25 को 30 वर्षीय पुत्र जितेंद्र कुमार, 10 वर्षीय पोती परी कुमारी साल के साथ तुंबागड़ा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। महिला कड़ाके की ठंड से बचने के पुत्र और पोती के साथ लिए घर के पास पुआल में आग जलाकर ताप रही थी। परिजनों ने बताया कि पुआल गीला था और जलने के दौरान धुंआ से बचने के लिए मुंह से जोर लगाकर फूंकने के बाद धधक उठा और तीनों को अपने चपेट में लेकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। पुत्र गुड्डू ने बताया कि आग में जला अवस्था में होने के बाद मां सोचकर बेचैन रहने लगी थी। 15 दिन पहले अस्पताल ने तीनों को डिस्चार्ज कर दिया था। 25 क...