नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के डॉक्टरों ने दुर्लभ बीमारी से पीड़ित 11 साल के बच्चे में पहली बार किडनी का सफल प्रत्यारोपण कर उसकी जान बचा ली। सफदरजंग हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. संदीप बंसल का दावा है कि यह न सिर्फ सफदरजंग अस्पताल में पहला मामला है, बल्कि केंद्र सरकार के किसी भी सरकारी अस्पताल में बच्चे में किडनी प्रत्यारोपण पहली बार किया गया है। इस मामले में 35 साल की मां ने किड़नी दान कर अपने जिगर के टुकड़े को नया जीवन देने में मदद की है। उन्होंने बताया कि 11 साल के एक बच्चे को बाइलेट्रल हाइपोडिस्प्लास्टिक किडनी नाम की एक गंभीर बीमारी की वजह से किडनी की आखिरी स्टेज की बीमारी हो गई थी। बाइलेटरल हाइपोडिस्प्लास्टिक किडनी की यह बीमारी एक जन्मजात विकार है जिसमें दोनों गुर्दे सामान्य से छोटे होते हैं और ठीक से विकसित नहीं हो...