रुडकी, जून 6 -- सलेमपुर राजपूतान में प्राकृतिक योग शक्ति संस्था एवं भूमिया खेड़ा चेरीटेबल ट्रस्ट मंदिर के संयुक्त तत्वावधान में योगाचार्य रामकुमार चौहान के नेतृत्व में 21 दिवसीय योग शिविर का आयोजन भूमिया खेड़ा मंदिर प्रांगण में किया जा रहा है। शिविर के छठे दिन शुक्रवार को लोजमो संयोजक सुभाष सैनी ने कहा कि आज के माहौल में जब तनाव, अवसाद, गंभीर बीमारियां बढ़ रही हैं। ऐसे में योग ही ऐसा माध्यम है जो हमें करो योग- रहो निरोग के रास्ते पर लेकर जाता है। योगाचार्य रामकुमार चौहान ने बताया कि हर बीमारी का इलाज योग में है। सर्वाइकल, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज जैसी बीमारियां प्राणायाम और आसनों से दूर हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि योग सिर्फ आसन ही नहीं बल्कि जीवन जीने की शैली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...