फरीदाबाद, दिसम्बर 23 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। शहर की गर्ग कॉलोनी भाग-2 में गंदे पानी की सप्लाई को लेकर मंगलवार को लोगों का सब्र जवाब दे गया। कॉलोनी की महिलाएं घरों में लगातार आ रहे गंदे पानी से परेशान होकर सड़क पर उतर आईं और विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान महिलाओं ने गुर्जर चौक पर जाम लगाने का प्रयास किया, लेकिन आदर्श नगर थाना की पुलिस ने जाम नहीं लगाने दिया और उनसे लिखित शिकायत लेकर कार्रवाई कराने का भरोसा दिलाकर परेशान महिलाओं को वापिस घर भेज दिया। गर्ग कॉलोनी की सैकड़ों महिलाएं व पुरूष मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे गंदे पानी की सप्लाई को लेकर गुर्जर चौक पर जमा हो गई। महिलाओं का कहना है कि पिछले करीब एक हफ्ते से नलों में बदबूदार और गंदा पानी आ रहा है, जिससे पीने, खाना बनाने और अन्य घरेलू कामों में भारी दिक्कत हो रही है। महिलाओं ने आरोप लगाया...