रामपुर, जनवरी 13 -- मोहल्ला नालापार के तमाम बाशिंदों ने सोमवार को डीएम से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि गंदे पानी की निकासी की सही व्यवस्था न होने के कारण गंदा और सीवर का बदबूदार पानी घरों के बाहर भरा रहता है। जिससे लोगो को आवागमन में परेशानी के साथ ही बीमारियों का खतरा भी बना हुआ है। लोगों ने बताया कि मोहल्ला नालापार में अकबरी मस्जिद कब्रिस्तान के बराबर की गली जब बनी थी तक पानी की निकासी के लिए नाली खाली पड़े प्लाटों की ओर मोड़ दी गई थी। जिससे पानी खाली प्लाटों में जाता था। वक्त के साथ आबादी तो वहां पर भी मकान बन गए। ऐसे में गंदा पानी आने से लोगों को परेशानी होने लगी। बाद में जब दुबारा सड़क पड़ी तो ठेकेदार से इस समस्या को बताया गया। लोगों के अनुसार आश्वासन व टेंडर के बाद भी ठेकेदार ने मनमानी करते हुए नाली दूसरी ओ...